मैनपुरी। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को जागरूक करने के लिए लघु फिल्म मैरी कॉम तथा शकुंतला देवी को छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया तथा छात्रों को उनसे प्रेरित होने व जागरूक होने के लिए प्रधानाचार्य सुमन यादव ने उनके व्यक्तिगत जीवन व उनके करियर पर प्रकाश डालकर छात्राओं को उनसे प्रेरित होने के लिए वह अपने क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मिशन शक्ति प्रभारी समीक्षा व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।