दो पक्षों में विवाद करवाने का कर रहे काम, पीड़िता विधवा महिला ने लगाया आरोप
मिल्कीपुर/ अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना खंडासा क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर* *पूरे कमरी शुक्ल गांव निवासिनी विधवा महिला सुधा श्रीवास्तव पत्नी स्वर्गीय हरिप्रसाद ने आरोप लगाया है कि अपने पुरानी आबादी भूमि जो पूर्वजों के समय से कब्जा चला आ रहा है। जिस पर पशु शेड का निर्माण ग्राम पंचायत ब्लॉक द्वारा कराया जा रहा है। विपक्षी उपरोक्त गांव निवासी विमलेश कुमारी पत्नी प्रेम कुमार किरण कुमारी पुत्री प्रेम कुमार द्वारा ईर्ष्या द्वेश वश* *निर्माण को जबरन रोक दिया है। जबकि पीड़िता के पुत्र रमाशंकर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर को प्रार्थना पत्र दिया था जिसके बाद उप जिलाधिकारी के आदेश पर हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक मौके पर जाकर नाप किया और कहां निर्माण पुरानी आबादी में हो रहा है इसे न रोका जाए, और इस्पाट मेमो बनाकर* *उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर को प्रेषित भी कर दिया है। परंतु लेखपाल राजस्व निरीक्षक के जाने के बाद विपक्षी आमादा फौजदारी पर उतर आये और निर्माण कार्य नहीं करने दिया। पीड़िता विधवा महिला ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि कानूनगो और लेखपाल की मिली भगत की वजह से निर्माण कार्य नहीं हो* *रहा है उन्होंने यह भी बताया कि एक तरफ हमें आदेश देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी से कहते हैं कि निर्माण करने मत देना जिसका विपक्षियों के पास रिकॉर्डिंग मौजूद है।निर्माण न होने से बरसात में गाय भीग रही है, जिसे बांधने की व्यवस्था नहीं है। विधवा महिला ने कहा कि विपक्षीगण दबंग व सरकस किस्म के व्यक्ति हैं। जो काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं और धमकी देते हैं कि तुम चाहे जहां जाओ मैं निर्माण नहीं होने दूंगी। जब इस संबंध में उप* *जिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो खबर चलने तक उनका सीयूजी नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।*