अयोध्या थाना खंडासा क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मद पुर अमानीगंज निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन सिंह जिला अयोध्या से वापस आते समय कुचेरा के पास मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर से एक्सिडेंट हो गया। तत्काल सी एच सी मिल्कीपुर इनायत नगर लाया गया जहां से जिला रेफर कर दिया जिला से मेडिकल कालेज दर्शन नगर रेफर किया जहां से हालत गंभीर देखकर लखनऊ रेफर कर दिया।