स्टेट व्योरो चीफ – भूदेव प्रेमी
बदायूं : मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने बताया कि जिले में एसएनआईडी पल्स पोलियो अभियान 14 दिसंबर 2025 को चलाया जाएगा। इस दिन 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाई जाएंगी।अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 12 दिसंबर को सीएमओ कार्यालय से एक रैली निकाली गई। रैली को सदर विधायक महेशचंद गुप्ता और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र–छात्राओं और अध्यापकों ने हिस्सा लिया। यह रैली सीएमओ कार्यालय से शुरू होकर भगवान परशुराम चौक, रोडवेज, पुलिस लाइन, वन विभाग होते हुए वापस सीएमओ कार्यालय पर समाप्त हुई। पल्स पोलियो अभियान की गतिविधियां इस प्रकार रहेंगी—14 दिसंबर 2025: बूथ पर पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी 15 से 19 दिसंबर: घर–घर जाकर टीम बच्चों को दवा पिलाएगी 22 दिसंबर: बी-टीम द्वारा पुनः गतिविधियां चलाई जाएंगी रैली में एसीएमओ, डीसीएमओ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ, यूनिसेफ कोऑर्डिनेटर, डीएचईआईओ, अर्बन कोऑर्डिनेटर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
