India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशपरंपरागत व गौरवपूर्ण ढंग से होगा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

परंपरागत व गौरवपूर्ण ढंग से होगा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

स्टेट ब्यूरो चीफ – भूदेव प्रेमी

बदायूँ : । मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का आयोजन परंपरागत एवं गौरवपूर्ण ढंग से किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना शामिल होंगे।कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में हुई बैठक में सीडीओ ने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस पर मलीन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए और नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति के भी निर्देश दिए गए।कार्यक्रमों की रूपरेखा14 अगस्त :शाम 5:30 बजे – नगर पालिका परिषद बदायूँ में सांस्कृतिक कार्यक्रमरात 8:30 बजे – पुलिस लाइन ग्राउंड में आतिशबाजीरात 9:00 बजे – नगर पालिका परिषद में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा15 अगस्त :सुबह 6:30 बजे – प्रभात फेरी व रूट मार्चसुबह 7:30 बजे – स्पोर्ट्स स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगितासभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहणसुबह 9:00 बजे – शहीद स्मारकों पर माल्यार्पणसुबह 10:00 बजे – गांधी जन्मशती चिकित्सालय में ध्वजारोहणसुबह 11:00 बजे – जिला महिला व पुरुष चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरणसुबह 11:30 बजे – जिला कारागार में बंदियों को फल वितरणदोपहर 2:00 बजे – राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में भाषण प्रतियोगितामुख्य कार्यक्रम – डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में, मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार सक्सेना की उपस्थिति मेंबैठक में एडीएम ई अरुण कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular