बिल्सी (बदायूं)।स्थानीय पत्रकार को झूठे आरोप में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम दुधौनी निवासी भूदेव प्रसाद, जो इंडिया टाइम्स 7 न्यूज़ में कार्यरत हैं, ने थाना बिल्सी में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उन्हें गांव के ही विनोद और उसकी पत्नी ने सार्वजनिक रूप से जान से मारने की धमकी दी।पत्रकार भूदेव प्रसाद के अनुसार, दिनांक 23 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 9:30 बजे, विनोद व उसकी पत्नी ने धमकी देते हुए कहा कि “अफीम का लाइसेंस मेरे पास है, जब बौई जाएगी तो उसमें तुझे फंसाएंगे।” पत्रकार का कहना है कि कुछ दिन पहले उनके गांव में गिर्राज पुत्र परमाल के साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिसकी उन्होंने मौके पर पहुंचकर रिपोर्टिंग की और वीडियो चैनल पर प्रसारित की।बताया गया है कि उक्त वीडियो प्रसारित होने से विनोद नाराज़ हो गया और अब वह पत्रकार पर वीडियो हटाने का दबाव डालते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है।पत्रकार ने पुलिस से मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी, खबर हटाने का बनाया दबाव
RELATED ARTICLES