India Times 7

Homeबरेलीपत्रकार की पिटाई और धमकी पर मामला गर्माया

पत्रकार की पिटाई और धमकी पर मामला गर्माया

आंवला सांसद नीरज मौर्य ने उठाई अस्पताल माफिया पर बड़ी कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट ब्रजेश पाल सिंह

बरेली के सनराइज अस्पताल में घटित मारपीट, धमकी और अवैध गतिविधियों के आरोपों ने गंभीर रूप ले लिया है। मामले में यूपी से आंवला सांसद नीरज मौर्य (शांत) ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर उच्च-स्तरीय जांच और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।मामला तब सामने आया जब इंडस न्यूज़ टीवी के विशेष संवाददाता संतोष कुमार शाक्य गांव खुली ताहरपुर के वाल्मीकि समाज के एक युवक की मौत की कवरेज करने अस्पताल पहुंचे थे। आरोप है कि अस्पताल के मैनेजर सोहेल खान व स्टाफ ने पत्रकार के साथ बर्बर मारपीट, अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी दी। इसके बावजूद, पीड़ित द्वारा इज्जतनगर थाने में तहरीर दिए जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।सांसद नीरज मौर्य ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि सनराइज अस्पताल में संदिग्ध तौर पर आईवीएफ सेंटर, ब्लड बैंक, तथा एम्बुलेंस रैकेट संचालित किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इससे अस्पताल प्रशासन की नीयत,कार्यशैली और प्रमाणिकता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।पत्र में कहा गया है कि ऐसी अवैध स्वास्थ्य सेवाएं न सिर्फ कानून के दायरे का खुलेआम उल्लंघन करती हैं, बल्कि आमजन की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता को भी गहरा नुकसान पहुंचाती हैं।सांसद ने मांग की है कि मामले में तुरंत संज्ञान लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाए ताकि तथ्यों की गहन जांच, अस्पताल में चल रही अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश, तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular