किशनी – ग्राम पंचायत शमशेरगंज के ग्राम शमशेर गंज कछपुरा के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं l जिससे आम लोगों का निकलना दूभर हो गया है। घरों के सामने जमे पानी से संक्रामक रोग फैलने की आशंका हो गई है। गांव के लोग कई बार ग्राम प्रधान से समाधान की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन नतीजा नहीं निकला। गांव के मुख्य रास्ते में पानी एवं कीचड़ भरा हुआ है । ऐसी स्थिति में गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है और यह कीचड़ का रूप ले लेता है जिससे रास्तों से निकलना दूभर होता है। पैदल निकलने वाले लोग व वाहन फिसलते हैं जिससे लोग हर रोज चोटिल होते हैं। स्कूली समय में छात्र इस मार्ग पर सबसे अधिक परेशान होते हैं। क्योंकि कीचड़ भरे रास्तों से निकलते समय उनकी ड्रेस भी खराब हो जाती है, वहीं गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। इस मौके पर दशरथ ग्राम पंचायत सदस्य वीरपाल, माखन लाल, सुरेन्द्र राजू, बांकेलाल, घनश्याम शाक्य विक्रम शाक्य भीमसेन शाक्य ,दलवीर सिंह अंकित, मनोज, रामशंकर,विमल, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे