हरिद्वार संवाददाता विवेक सैनी – नगर पंचायत इमली खेड़ा अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी ने भव्य रोड शो निकाल कर नगर पंचायत इमली खेड़ा की जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर नगर पंचायत इमली खेड़ा की जनता ने कहा कि मनोज भाई ईमानदार और शिक्षित हैं वही नगर पंचायत इमली खेड़ा का विकास कर सकते हैं। मनोज सैनी के साथ कई दर्जनों, ट्रैक्टर,कार, और मोटरसाइकिल पर सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।