India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशनकटी से शिव भक्तों का जत्था हरिद्वार से जल लेने हुआ...

नकटी से शिव भक्तों का जत्था हरिद्वार से जल लेने हुआ रवाना

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली नकटी से शिव भक्तों का जत्था हरिद्वार से जल लेने हुआ रवाना नवाबगंज तहसील के गांव नकटी नारायणपुर में आज शिव भक्तों का एक जात्था गांव में स्थित शिव मंदिर पर पूजा अर्चना करने के बाद हरिद्वार से कावड़ लेने के लिए रवाना हुआ इस कावड़ यात्रा में 51 से भक्ति सम्मिलित हैं इस जात्थे महंत सुरेश चंद्र गंगवार है इनके साथ हीरालाल गंगवार पत्नी नीलम गंगवार ग्राम प्रधान देवेश कुमार गंगवार हरीश कुमार गंगवार अंकित कुमार श्यामा चरण अमित कुमार गंगवार पूरनलाल राठौर संतोष कुमार कश्यप आदि प्रमुख व्यक्ति हैं यह सब भक्त डाक कावड़ के तहत हरिद्वार से जल लेकर 31 जुलाई को दूसरे सोमवार वापस आकर गांव के शिव मंदिर पर जल अभिषेक करेंगे और भगवान भोलेनाथ का आशीष प्राप्त करेंगे इसी क्रम में आज क्षेत्र से अनेकों ग्रामों से शिव भक्तों के जत्थे विभिन्न स्थानों से कछला घाट से गंगाजल लेने के लिए रवाना हुए हैं यह सभी 21 जुलाई को वापस लौटकर शिव मंदिरों में जल अभिषेक करेंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular