स्टेट ब्यूरो चीफ :भूदेव प्रेमी
बदायूं/बिल्सी। तहसील बिल्सी के ग्राम दिधौनी में रविवार 17 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। गांव के बीचों-बीच स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण की मार्मिक कथाएं सुनाई गईं और भक्ति गीतों के माध्यम से वातावरण भक्तिमय हो उठा।शिव मंदिर से शुरू हुई भव्य शोभायात्रा में सजीव झांकियां सजाई गईं, जिनमें देवी-देवताओं की झलक के साथ भगवान कन्हैया की पालकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर बनी झांकियों ने पूरे गांव में भ्रमण किया। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भगवान श्रीकृष्ण का स्वागत किया।ऋषि पालसागर वाले मोहल्ले में शोभायात्रा में शामिल हजारों लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर बच्चों, महिलाओं और युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर और गले मिलकर लोगों ने भाईचारे और सौहार्द का संदेश भी दिया।गांव में देर रात तक भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।
