अयोध्या विकास खंड अमानीगंज की ग्राम पंचायत ओरवा डॉ राम गनेश मौर्य के घर पर सन 1956 धम्म चक्र परिवर्तन दिवस विचार गोष्ठी मनाई गई इस विचार गोष्ठी में साथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को समाज में और विस्तार से आगे ले जाने का संकल्प लिया यह विचार गोष्ठी डोमा परिसंघ के बैनर तले कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में की गई इस मौके पर अरविंद कुमार शास्त्री ,धर्मदास मास्टर ,हृदय राम कोरी, डॉ राम प्रकाश यादव ,डॉ राम सागर यादव, डॉ गंगा प्रसाद मौर्य, डॉ संजय मौर्य, रामप्रकाश यादव, देवी दयाल मौर्य, जग प्रसाद मौर्य ,राजेंद्र कुमार रावत, डॉ राम गनेश मौर्य ,गुड्डू गौतम, गीता चौहान, आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया।