India Times 7

Homeबरेलीदो लोगों की मौत पर समाजवादी पार्टी ने जताया शोक, प्रतिनिधि मंडल...

दो लोगों की मौत पर समाजवादी पार्टी ने जताया शोक, प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवारों से की मुलाक़ात

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली आँवला विधान सभा के ग्राम पांडी के बीते दिन स्थानीय क्षेत्र इस्माइलपुर स्थित एक फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट की घटना में दो लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। समाजवादी पार्टी इस हादसे पर गहरा दुःख प्रकट करती है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है।प्रतिनिधि मंडल ने सरकार से मांग की है कि इस दुखद घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए, दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिवारों को पर्याप्त मुआवज़ा व एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने औद्योगिक इकाइयों में मज़दूरों की सुरक्षा के इंतज़ामों की तत्काल जाँच कराने की भी माँग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवारों के घर पहुँचा और शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव, ज़िला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, आँवला लोकसभा सांसद नीरज मौर्य पूर्व ब्लॉक प्रमुख इंद्रपाल सागर, विधान सभा अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह यादव और इसके साथ ही बीडी वर्मा, जिला पंचायत यशपाल सिंह, जिला पंचायत चमन सिंह,जिला पंचायत राजवीर सिंह, पीयूष वर्मा, ठाकुर गुड्डू सिंह, शांति सिंह, महावीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, गजेंद्र प्रधान, इरशाद, परमाल सिंह, इंजी सतेंद्र सिंह, शरद यादव, आकाश बाल्मीकि, रंजीत सिंह, एवं स्थानीय कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रतिनिधियों ने मृतकों के परिवारों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।समाजवादी पार्टी हमेशा मज़दूरों और पीड़ितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular