स्टेट हेड दिल्ली रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार
दिल्ली की सबसे हसीन नाइट डेस्टिनेशन, जहां सूरज ढलते ही शुरू हो जाती है म्यूजिक-मस्ती!****रिपोर्टर: धर्मेंद्र कुमार | India Times 7**दिल्ली, जहां दिन की रफ्तार जितनी तेज़ है, रात उतनी ही रंगीन होती जा रही है। जैसे ही सूरज ढलता है, राजधानी की सड़कों पर एक नया जीवन उभरने लगता है — रोशनी, म्यूज़िक और मस्ती से भरा हुआ।🌆 **Connaught Place, Hauz Khas, और Aerocity जैसी जगहें** आजकल सिर्फ खाने-पीने का ही नहीं, बल्कि नाइटलाइफ का नया हॉटस्पॉट बन चुकी हैं। इन जगहों पर बने क्लब्स, लाइव म्यूज़िक कैफे और ओपन माइक वेन्यू हर उम्र के लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं।🎶 **DJ Beats से लेकर सूफी नाइट तक**, यहां हर रात कुछ नया होता है। खास बात ये है कि यहां सिर्फ मस्ती नहीं, बल्कि क्रिएटिव आर्ट, स्टैंड-अप कॉमेडी, और लाइव बैंड्स के लिए भी भरपूर मंच मिल रहा है।युवा वर्ग से लेकर टूरिस्ट तक**, हर कोई इन जगहों पर आकर न सिर्फ थकान मिटाता है, बल्कि अपनी पहचान भी बनाता है।