India Times 7

Homeउत्तराखंडदिनदहाड़े हरे भरे आम के पेड़ों पर चली आरी

दिनदहाड़े हरे भरे आम के पेड़ों पर चली आरी

रिपोर्ट मोनी सैनी

हरिद्वार दिनदहाड़े हरे भरे आम के पेड़ों पर चली आरी 2 घंटे तक भी नहीं पहुंचा लोकल वन विभाग का स्टाफ घटनास्थल पर….एक ओर तो विभाग जुलाई माह में वन महोत्सव और हरेला पर्व बड़ी धूमधाम से बना रहा है।। वहीं दूसरी ओर हरे-भरे आम के पेड़ों पर ठेकेदार लोकल वन विभाग के स्टाफ के साथ साठ गांठ कर के दिनदहाड़े आरी चला रहे हैं।।।आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को उप प्रभागीय वन अधिकारी सुनील बलूनी रुड़की को मुखबीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जसवावाला रोड पर आम के बाग की अवैध कटाई हो रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल,, रुड़की वन सुरक्षा दल प्रभारी मनोज भारती को टीम साथ तुरंत रवाना किया।।वन सुरक्षा दल रुड़की की टीम जब धनौरीरेंज के क्षेत्र में मौके पर पहुंची तो उन्होंने तुरंत आम प्रकाष्ठ से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया और…… लोकल वन विभाग के स्टाफ को घटनास्थल पर आने के लिए सूचना दी।। ट्रैक्टर ट्राली पकड़े जाने की सूचना पर कुछ मीडियाकर्मी मौके पर पहुंच गए …जिन्हें देखकर ठेकेदारों में हड़कंप मच गया ।।।ठेकदार बार बार किसी वन कर्मचारी से फोन पर बात कर रहे थे और उधर से दूरभाष पर अभी ट्रैक्टर छूटने का आश्वासन मिल रहा था ।।मीडियाकर्मियों और ठेकेदार के 2 घंटे के लंबे इंतजार के बाद ,,,,2 km दूरी पर स्थित धनौरी वन चौकी से ….बीट प्रभारी सौरभ कुमार आए और वन सुरक्षा दल स्टाफ से बातचीत करने लगे।। ट्रैक्टर ले जाने व छोड़ने की बातचीत धीरे धीरे बहस में बदल गई ….और बात हाथापाई तक आ गई ।। तब ठेकेदारों और मीडियाकर्मीयो ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया ,,,,,जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।। बहरहाल लंबी बहस के बाद अवैध आम प्रकाष्ठ से भरी (लदी) ट्रैक्टर ट्राली को धनौरी वन चौकी लाकर भारतीय वन अधिनियम की धाराओं में सीज कर दिया गया है।।रुड़की रेंज के धनौरी क्षेत्र में फिर चली दिनदहाड़े हरे भरे आम के पेड़ों पर आरी चला रहे हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular