रिपोर्ट अशोक कुमार
शाहजहॉंपुर । सीतापुर हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक और एक महिला की मौत हो गई । अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मृतक की पहचान बरेली के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के मोहल्ला भूड़ निवासी 23 वर्षीय देवेश के रूप में हुई है महिला की पहचान उसी क्षेत्र की रहने वाली 36 वर्षीय शिप्रा जौहरी के रूप में हुई है जो विवेक जौहरी की पत्नी थीं । थाना प्रभारी राजीव कुमार के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों मृतक आपस में किस तरह के रिश्ते से जुड़े थे और वे कहां से कहां जा रहे थे । पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है जो शाहजहॉंपुर के लिए रवाना हो गए हैं परिजनों के आने के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल पाएगी । पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है ।