India Times 7

Homeमैनपुरीदर्जी एवं फल प्रशोधन ट्रेड के कौशल सुधार प्रशिक्षण हेतु इच्छुक लाभार्थी...

दर्जी एवं फल प्रशोधन ट्रेड के कौशल सुधार प्रशिक्षण हेतु इच्छुक लाभार्थी 23 जुलाई तक आवेदन करें

मैनपुरी– जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव ने बताया कि उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद को 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को दर्जी एवं अनु.जाति के लाभार्थियों को दर्जी एवं फल प्रशोधन ट्रेड में 25 लाभार्थियों का बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने इच्छुक युवक, युवतियों से कहा है कि दि. 23 जुलाई तक खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की बेवसाइट पर ऑनलान सेवाऐं में जाकर आवेदन करें तथा अपना आवेदन पत्र कार्यालय में किसी कार्य दिवस में आकर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम-श्याम भवन भॉंवत चौराहे में जमा कर सकते हैं, अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु मो. 9580503125 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular