India Times 7

Homeअयोध्यादबंग वेशकीमती पेड़ काटकर उड़ा ले गए वन विभाग के कर्मचारियों ने...

दबंग वेशकीमती पेड़ काटकर उड़ा ले गए वन विभाग के कर्मचारियों ने किया, जुर्माना


अयोध्या ( मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत) जनपद के इनायत नगर थाना के पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज, क्षेत्र अंतर्गत देवगिर, गांव में विवादित भूमि पर लगे वेशकीमती, पेड़ों को दबंगों द्वारा काटकर उठा ले जाने का मामला, प्रकाश में आया है, हालांकि वनविभाग के कर्मचारियों ने मौके, पर पहुंचकर काटे गए पेड़ों पर जुर्माना, की कार्रवाई भी किया है,बता दें कि हैरिंग्टनगंज, चौकी के देवगिर गांव निवासी गेंदलाल, ने पुलिस वनविभाग, सहित तहसील प्रशासन मिल्कीपुर को शिकायती, पत्र देते हुए आरोप लगाया है, कि विवादित भूमि गाटा संख्या 1454, में लगे यूकेलिप्टस, व नीम के वेशकीमती, पेड़ों को गांव के ही गया प्रसाद द्बारा जबरन कटवा, लिया गया है, जिसके बाद एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, ने मामले को संज्ञान लेते हुए, प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर तथा वन विभाग को, कार्रवाई करने, का निर्देश दिया था जिसके बाद मौके, पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने जुर्माना लगाकर, लकड़ी को जुर्माना, जमा करने वाले व्यक्ति के हवाले कर दिया, और लकड़ी को बेंचने हुए मना किया था lपीड़ित गेंदलाल, का आरोप है कि वन कर्मियों के मना करने के बावजूद, रविवार को, गया प्रसाद ने ठेकेदार को बुलाकर लकड़ी को बेंच दिया डिप्टी, रेंजर मनोज कुमार सिंह, ने बताया कि मामले की सूचना मिली थी कर्मचारियों, को भेज कर काटे, गए नीम के पेड़ पर जुर्माना की कार्रवाई करते हुए, लकड़ी न ले जाने के लिए निर्देशित, किया गया था। यदि मना, करने के बावजूद लकड़ी ठेकेदार को बेंची गई तो गलत हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular