रिपोर्ट वैभव गुप्ता
बदायूं आपको बता दें पूरा मामला दातागंज से समरेर जाने वाले मुख मार्ग का है शादी से आ रही स्कार्पियो कार ने तेज रफ्तार से बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी वह बाइक सवार पर दो व्यक्ति मौजूद थे जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल व एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है ह मौके पर अफरा तफरी मच गई मौके से गाड़ी चालक फरार है भीड़ में से किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस पहुंची वह घायलों को दातागंज सीएससी भिजवा दिया गया है बाइक और गाड़ी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले ली है टक्कर भटौली और ढिलवारी के बीच हुई है लोगों ने बताया गाड़ी तेज रफ्तार में थी व बाइक रुधैली की तरफ से आ रही थी गाड़ी मालिक का नाम निरभान सिंह है वह गाड़ी नंबर UP25DV2424 25 है . वही बाइक का नंबर UP24BC3230 है। बाइक सवार अधेड़ युवक बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी इलाके के गांव कजरौटा निवासी नन्हेंलाल उम्र 60 साल अपने भतीजे रिंकू के साथ दातागंज किसी काम से आ रहे थे . बाइक सवार अधेड़ को सीएचसी दातागंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ब गंभीर रूप से घायल रिंकू का इलाज चल रहा है