रिपोर्ट मोनी सैनी
हरिद्वार तेज रफ्तार बलेनो कार हाईवे पर रख जनरेटर से भिड़ी टक्कर के बाद कर पलट कर कई मीटर घसीटती चली गई हरिद्वार में पुल मरम्मत में जुटे मजदूर अचानक कर के नीचे दबे मौके पर चीख पुकार और अपरा तफरी सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम भी मौके पर पहुंची सभी घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया,,,,,,,,, तेज रफ्तार कार सड़क पर काम कर रही मजदूरों को कुचला एक की मौके पर ही मौत हो गई तीन गंभीर रूप से घायल,,, मिली जानकारी के मुताबिक घटना देर रात की है हरिद्वार की प्रेम आश्रम के पास पुल पर पिछले कई दिनों से मरम्मत कार्य चल रहा है जिसके चलते निर्माण एजेंसी ने मार्ग पर चेतावनी बोर्ड बैरिकेट और अन्य सुरक्षा संदेश लगाए हुए थे,,, इसी दौरान एक और नियंत्रित कर ने पहले जनरेटर में टक्कर मार दी और उसके बाद कर काम कर रहे मजदूरों पर पलट गई टक्कर के बाद मौके पर चिप पुकार मच गई राहगीरी ने तुरंत मदद कर घायलों को संभाला और उसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा,,,,, हरिद्वार से मोनी सैनी की रिपोर्ट