अयोध्या।तांत्रिक की हत्या के आरोपी रोहित चौरसिया की जमानत अर्जी खारिज, एडीजे तृतीय कोर्ट से हुई खारिज, 6 अप्रैल 2025 को हुई थी तांत्रिक की हत्या, थाना इनायतनगर के बिशनपुर डोभीयारा में हुई थी हत्या, मंदिर में मिला था रक्त रंजित शव, वादी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने की पैरवी।