स्टेट हेड ब्यूरो चीफ – भूदेव प्रेमी
बदायूँ :ग्राम भटौली में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब पुराने दूध व्यापार के लेनदेन को लेकर विवाद में दो युवकों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर जान से मारने की कोशिश की।जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पूर्व हुए दूध व्यापार के लेनदेन में कहासुनी के चलते आज शाम करीब 7 बजे सक्षम महेश्वरी पुत्र संतोष महेश्वरी हाथ में 315 बोर का तमंचा लेकर प्रार्थी अनिल कुमार पुत्र जगदीश चंद्र के घर में घुस आया और जान से मारने की नीयत से तमंचा तान दिया। इस दौरान उसने गाली-गलौज की और धमकी दी कि “आज तेरा हिसाब खत्म कर दूँगा।”इसी बीच उसका साथी माधव मित्तल पुत्र विकास कुमार मित्तल, निवासी कस्बा उझनी, भी दूसरी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुँच गया और दोनों ने मिलकर अनिल कुमार का आरोप है की धमकाने व जान से करने का प्रयास किया प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से दोनों हमलावरों को पकड़ लिया गया और तत्काल थाना दातागंज पुलिस को सौंप दिया गया। अनिल कुमार ने घटना की तहरीर थाने में देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।