India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशडॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज- 5 के अंतर्गत...

डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज- 5 के अंतर्गत किया गया जागरूक

परिवहन विभाग मैनपुरी द्वारा कैंप में महिलाओं एवं बालिकाओं के निशुल्क ड्राइविंग कोर्स और ड्राइविंग लाइसेंस हेतु रजिस्ट्रेशन किए

मैनपुरी। डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडेन्य पड़रिया मैनपुरी में मिशन शक्ति फेज- 5 के अंतर्गत परिवहन विभाग मैनपुरी द्वारा कैंप में ड्राइविंग मांय ड्रीम्स (मेगा इवेंट्स) के अंतर्गत वयस्क महिलाओं और बालिकाओं हेतु निशुल्क ड्राइविंग कोर्स, ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा दूरस्थ क्षेत्र की बालिकाओं और महिलाओं की प्राथमिकता के संदर्भ में परिवहन विभाग द्वारा छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस अवसर पर ए आर टी ओ मैनपुरी शिवम यादव ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु रजिस्ट्रेशन लर्निंग प्रोसेस के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बालिकाओं के सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन हेतु जागरूक व प्रेरित किये। श्री देवांश गंगवार रीजनल ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर परिवहन विभाग मिशन शक्ति -५ के अंतर्गत रोड सेफ्टी के पर कहा कि आगरा मंडल में मैनपुरी दुर्घटनाओं में नंबर एक है इससे बचाव व सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु ट्रेनिंग कोर्स के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो 18 वर्ष कंप्लीट कर चुके हो वह ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। यातायात के नियमों के पालन, ओवर स्पीड में नियंत्रण, दुर्घटनाओं से बचें , व खुद को बचाए तथा दूसरों को भी बचाएं आदि पर विस्तार से जानकारी दी। अल्का मिश्रा बाल संरक्षण अधिकारी मैनपुरी ने मिशन शक्ति फेज -५ के विषय में छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि सभी शिक्षित हो स्वस्थ हो सशक्त हो सरकार की योजनाओं के जानकारी तथा अपने अधिकारों की जानकारी व सुरक्षा तथा परिवार व समाज में अपने महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से जानकारी देते हुए छात्राओं को प्रेरित किया । कन्या सुमंगल योजना तथा अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में जानकारी दी । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जयप्रकाश यादव ने एआरटीओ श्री शिवम यादव, संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा तथा परिवहन विभाग के रीजनल ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर देवांश गंगवार का स्वागत करते हुए अभिनंदन किया। छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा पर चलाई जा रहे विभिन्न कार्यक्रम से छात्राएं लाभ ले रही हैं शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा तथा आत्मनिर्भर भारत सशक्त भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु कृत संकल्पित हैं । इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जगजीवन राम, डॉ गीता देवी, डॉ प्रमोद कुमार, कार्यालय सहायक शिवनंदन सिंह, तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular