मैनपुरी /बिछवा: विकासखंड सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम औरंध में स्थित विद्यालय डीजे एम ग्लोबल अकैडमी की कक्षा 10 की छात्रा तान्या चौहान ने 96%अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गणों ने तान्या चौहान पुत्री राजगुरु के घर ग्राम सहारा में जाकर बैंड बाजा के साथ फूल मालाओं से तान्या चौहान का स्वागत किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक विष्णु कुमार सिंह, डॉ नरेश सिंह चौहान, सुमित कुमार चौहान एडवोकेट, विशाल सिंह, अनिल चौहान, रूपेश सिंह, राहुल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सुमित कुमार, रिपु दमन सिंह, मन्नू सिंह, दीनू सिंह आदि लोग उपस्थित थे h