रिपोर्ट योगेंद्र कुमार
मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह व एसएसपी विपिन ताडा ने संबंधित अधिकारियो के साथ मखदूमपुर गंगा घाट मेले का स्थलीय निरीक्षण कर मेले के अंतर्गत की जा रही तैयारियो का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष जिला पंचायत द्वारा मेले का आयोजन विधिवत किया जाता है। उन्होने वहां प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, आवागमन की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, घाटों पर साइनेज, मोबाइल टॉयलेट सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मेला स्थल की समुचित साफ-सफाई, कचरा निस्तारण हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मेले में मिलने वाले खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गोताखोर, स्ट्रीमर बोट आदि व्यवस्थाओं को पूर्णतः सुनिश्चित कर लिया जाए। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, एसपी देहात अभिजीत कुमार, एसडीएम मवाना संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।