अयोध्या ।नर्सिंग को अपना करियर चुनने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। झुनझुनवाला इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अयोध्या को वर्तमान सत्र 2025-26 के लिए बी.एस.सी. नर्सिंग की मान्यता स्टेट मेडिकल फैकल्टी एवं क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान की गई। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी की ओर से आये पत्र से जानकारी मिली कि जी.एन.एम. नर्सिंग की सीटें भी बढ़ाई गई हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. गिरिजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी मान्यता/सम्बद्धता चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत अनिवार्यता प्रमाण पत्र/अनापत्ति में वर्णित शर्तों/प्रतिबंधों के अधीन तथा इंडियन नर्सिंग कौंसिल नई दिल्ली के मानकों के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने के उपरांत प्रदान की जाती है।