ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
नवाबगंज— बरेली मंडल के नवादा शेखान गुलाब बाड़ी रोड पर भूमसेन मंदिर के सामने संचालित ज्ञान विज्ञान कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बड़े धूमधाम के साथ मनाया संस्थान के संचालक का जन्मदिन। जन्मदिन के मौके पर सभी छात्रों ने भेंट किए प्यार स्वरूप उपहार। संस्थान के संचालक ने भी जन्मदिन के मौके पर सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई सामग्री वितरित कर आशीर्वाद दिया। और सभी के लिए जलपान की व्यवस्था कर जन्मदिन को खास बना दिया। आपको बताते चलें संस्थान के संचालक की टीचिंग स्टाइल सभी का मन मोह लेती है यही वजह है कि आज संस्थान कम समय में काफी पहचान बन चुका है।