India Times 7

Homeमैनपुरीजिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ आयोजित की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ आयोजित की बैठक

मैनपुरी – जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा करहल के उप निर्वाचन कि मतदान की तिथि में परिवर्तन किया गया है, अब करडल विधान सभा क्षेत्र में दि. 13 नवम्बर के स्थान पर दि. 20 नवम्बर को मतदान होगा, मतगणना की तिथि पूर्व निर्धारित 23 नवम्बर एवं निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि 25 नवम्बर ही रहेगी। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारी से कहा कि प्रचार के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें, ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे, मतदाताओं को डराने-धमकाने, प्रलोभन देकर किसी के पक्ष में मताधिकार करने के लिए विवश करने, धार्मिकआधार पर वोट मांगने को आयोग ने प्रतिबंधित किया है, कोई भी राजनैतिक दल, प्रत्याशी बिना अनुमति के प्रचार में वाहनों का प्रयोग न करें, बिना भवन स्वामी की अनुमति के उसके भवन पर प्रचार सामग्री न लगायें, किसी भी सरकारी, अर्द्ध सरकारी भवन, परिसर, विद्युत, टेलीफोन पोल आदि पर किसी भी दशा में प्रचार सामग्री न लगाई जाए। श्री सिंह ने उपस्थित प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी से कहा कि दि. 07.08 एवं 09 नवम्बर को सुदिति ग्लोबल एकैडेमी में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान 02 फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित होंगे, जिन पर मतदान प्रक्रिया में ड्यूटी पर लगे कार्मिको द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने उम्मीदवारों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि तत्काल अपने-अपने एजेंट तैनात कर रिटर्निंग अधिकारी को सूची उपलब्ध करायें साथ ही नियुक्त अभिकर्ताओं को दि. 07 नवम्बर से 09 नवम्बर तक प्रातः 10 बजे तक फैसिलिटेशन सेंटर सुदिति ग्लोबल एकैडेमी में उपस्थित होने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि संशोधित होने के फलस्वरूप 110-विधानसभा करहल उप निर्वाचन के दृष्टिगत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के अंतर्गत प्रत्येक प्रत्याशी को निर्वाचन के दौरान नाम-निर्देशन की तिथि से लेकर परिणाम घोषित होने की तिथि तक किए गए व्यय कौ दैनिक लेखा रजिस्टर में दर्शाते हुऐ उसे व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत कर निरीक्षण कराना होगा, इस हेतु दि. 11 एवं 18 नवंबर की तिथियां व्यय लेखा रजिस्टर के परीक्षण हेतु निर्धारित की गई है, समस्त प्रत्याशी निर्धारित तिथियों पर प्रातः 10 बजे कलेक्ट सभागार में स्वयं या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से व्यय लेखा परीक्षण हेतु प्रस्तुत करें।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी करहल, रिटर्निंग अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी, निर्वाचन कार्यालय से अविनाश सक्सैना, अजय अम्बेश, मनीष यादव, के अलावा सर्वसमाज जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार मिश्रा, निर्दलीय प्रत्याशी सचिन कुमार, सपा से देवेन्द्र सिंह यादव, बी.जे.पी. से करन पाल सिंह चौहान, योगेन्द्र कुमार, अर्जुन सिंह, बहुजन समाज पार्टी से कुलदीप नारायण, सर्वजन सुखाय पार्टी से कौशल किशोर सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular