India Times 7

Homeमैनपुरीजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर एलाऊ में...

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर एलाऊ में जन शिकायतें सुनी

मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा नेआज थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना एलाऊ में जन शिकायतें सुनने के दौरान असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि भूमि पर अनाधिकृत कब्जे की निरतंर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, दबंगों द्वारा जबरन भूमि पर कब्जे किये जा रहे हैं, राजस्व, पुलिस कर्मियों द्वारा अनाधिकृत कब्जा करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिस कारण भूमि स्वामी अपनी समस्या के निदान के लिए थाने, तहसील, मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उन्होने सचेत करते हुये कहा कि भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित लेखपाल, हल्का इंचार्ज, बीट कॉस्टेबल को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराया जाए, सुनिश्चित किया जाए कि थाना दिवस पर प्राप्त शिकायतों का यथा संभव उसी दिन निस्तारण हो, जबरन कब्जों की शिकायत पर थाने से राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजकर समस्या का निदान कराया जाये। उन्होने कहा कि पट्टों पर पट्टेदार ही काबिज रहें, सार्वजनिक स्थान यथा चकरोड, तालाब, चरागाह की भूमि से अभियान चलाकर कब्जे हटाये जाये, कब्जा हटाने के बाद पुनः कब्जा करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाये, धारा 24 राजस्व संहिता की कोई भी पैमाईश लम्बित न रहे।थाना एलाऊ में रतनपुर बरा नि. अश्वनी कुमार ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि विपक्षीगणों द्वारा दबंगई से प्रार्थी के गाटा संख्या-953 की पक्की पैमाइश के बाद विपक्षी सुनील कुमार ने मुड्डी उखाड़ कर 02 गट्टा भूमि पर जबरन कब्जा किया है, कुबेरपुर नि. दुर्वेश ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि पट्टाशुदा गाटा संख्या-2911-छ पर रिंकू धीरेंद्र, राजू, अवनीश, रायसिंह द्वारा गुंडागर्दी के बल पर उक्त गाटा संख्या पर ट्रैक्टर से जोत कर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिस पर उन्होंने मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक, थानाध्यक्ष को आदेशित करते हुए कहा कि आज ही थाने से पुलिस, राजस्व की टीम गठित कर मौके पर भेज कर समस्या का निदान करायें यदि किसी के द्वारा पक्की पैमाइश के बाद मुड्डी उखाड़ी गई हो तो उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए, पट्टाशुदा भूमि पर जबरन कब्जा करने वालों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही कर भूमि पर पट्टेदार को काबिज कराया जाये।कुबेरपुर नि. धीरेंद्र सिंह ने गांव के दबंग राम प्रकाश यादव, प्रमोद यादव, कुलदीप यादव, मोहित यादव द्वारा आम रास्ते पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने, भांवत नि. विजेंद्रसिंह ने गाटा संख्या-4180 की पैमाइश कराने, ग्राम गाड़ीवार मौजा वीरपुर नि मेहताब सिंह ने गाटा संख्या-109 पर विपक्षी द्वारा किए जा रहे अनाधिकृत कब्जे को रोके जाने, नगला कलू सुगांव नि जनवेद ने गाटा संख्या-1121 पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, जटपुरा नि. हवलदार सिंह, श्याम सुंदर, जवाहर लाल, नीरज कुमार ने चकमार्ग की पैमाइश कराकर किये गये अतिक्रमण को हटवाने, जागीर नि. दीन मोहम्मद, अशफाक मोहम्मद ने खसरा संख्या 547, 553 की पैमाइश के बाद भी दबंगों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को खाली न करने की शिकायत अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिस पर उन्होने उप जिलाधिकारी भोगांव, थानाध्यक्ष एलाऊ को तत्काल प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस दौरान थानाध्यक्ष एलाऊ, राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपालों के अलावा प्रभाकर गंगवार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular