India Times 7

Homeमैनपुरीजिलाधिकारी ने हॉल, प्रेक्षागृह, सांस्कृतिक केंद्र, संग्रालय के निर्माणाधीन कार्य का स्थलीय...

जिलाधिकारी ने हॉल, प्रेक्षागृह, सांस्कृतिक केंद्र, संग्रालय के निर्माणाधीन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया

मैनपुरी- जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने रु. 2461.61 लाख की लागत से निर्माणाधीन बहुद्देशीय हॉल, प्रेक्षागृह, सांस्कृतिक केंद्र, संग्रालय के निर्माणाधीन कार्य, जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 50 शैय्या क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक, सैनिक स्कूल में निर्माणाधीन कार्यों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए सी.एन.डी.एस. उ.प्र. जल निगम फर्रूखाबाद, यू.पी. प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि.मि. निर्माण इकाई आगरा के परियोजना प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता, मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए, मौके पर कार्यदायी संस्था का कोई न कोई अभियंता उपस्थित रहकर अपनी देख-रेख में कार्य करायें, प्रयोग में लायी जाने वाली ईंटों, सीमेंट, बालू-सरिया में मानकों का पूरा ध्यान रखा जाये, अद्योमानक कार्य पाए जाने पर सम्बन्धित ठेकेदार, कार्यदायी संस्था का उत्तरदायित्व निर्धारित कर प्रभावी कार्यवाही होगी। श्री सिंह ने महाराजा तेज सिंह जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 50 शैय्या क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था उ.प्र. प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लिमि. निर्माण इकाई-4 आगरा के परियोजना प्रबंधक को आदेशित करते हुए कहा कि परियोजना के कार्य को निर्धारित अवधि में पूरी गुणवत्ता, मानकों के साथ पूर्ण करायें ताकि आम लोगों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने जानकारी करने पर पाया कि यह कार्य माह जुलाई में प्रारंभ हुआ है, कार्य को अगले 02 साल में पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष अब तक रू. 181.59 लाख अवमुक्त हो चुके हैं, प्रस्तावित कार्य में भूतल एरिया प्रथम तल तथा द्वितीय तल में भवन निर्माण, पंप हाउस, अंडरग्राउण्ड वाटर टैंक, सी.सी. रोड, सरफेश ड्रेन, रैन वाटर हार्वेस्टर, विद्युतीकरण का कार्य होना है, मौके पर उपस्थित सहायक परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि अवमुक्त धनराशि का शत-प्रतिशत व्यय ग्राउण्ड फ्लोर पर 380 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्लैब, शटरिंग का कार्य हो चुका है, 481 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बीम का कार्य पूर्ण हो चुका है, बीम में ग्लेंट कम्पनी की सरिया का प्रयोग किया गया है, अब तक कराये गये कार्य की गुणवत्ता की जॉच हेतु थर्ड पार्टी के रूप में दिल्ली की प्राइवेट कम्पनी को नामित किया गया है, जिसके द्वारा समय-समय पर जॉच की जा रही है, इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग की प्रयोगशाला में भी गुणवत्ता की जॉच करायी जा रही है।जिलाधिकारी ने प्रेक्षागृह, बहुद्देशीय हॉल के निरीक्षण के दौरान पाया कि अनुबन्ध लागत् के सापेक्ष कार्यदायी संस्था को रू. 750 लाख अवमुक्त किया गया है, प्रस्तावित कार्य मुख्य भवन, ऑडिटोरियम एवं बहुद्देशीय हॉल का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत 800 क्षमता का ऑडिटोरियम, साउण्ड सिस्टम, स्टेज लइटिंग, कर्टेन, स्टेप लाइटिंग, कार्पेट फ्लोरिंग, स्टेज पर बुडिंग फ्लोरिंग, जलापूर्ति, विद्युतीकरण एवं बहुद्देशीय हॉल सम्मिलित है, मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के एस.आर.आई. ने बताया कि फाउण्डेशन, प्लिन्थ बीम का कार्य प्रगति पर है, बहुद्देशीय हॉल के सुपर स्ट्रेक्चर का कार्य भी प्रगति पर है, मौके पर श्याम कम्पनी की 25 एम.एम., 20 एम.एम., 32 एम.एम. की सरिया उपलब्ध पायी गयी, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने बताया कि उक्त कार्य 15 मार्च 2024 को प्रारंभ हुआ है और यह कार्य 14 मार्च 2026 को पूर्ण करने की तिथि निर्धारित की गयी है, सांस्कृतिक केन्द्र, संग्रालय हेतु अनुबन्धित लागत रू. 2488.65 लाख के सापेक्ष संस्था को रू. 750 लाख अवमुक्त किया गया है, जिससे मुख्य भवन के अन्तर्गत ओपनियर थ्रेटर, कैफेटेरिया, हॉल का कार्य प्रस्तावित है, मुख्य भवन में एयर कंडीश्नर लिफ्ट, साउण्ड सिस्टम, फर्नीचर, डॉर मेट्री भवन, जी प्लस 2, ब्हाय स्थल विकास के अन्तर्गत वेदवन, सेंड स्टोन, पाथवे, पार्किंग, हार्टी कल्चर, यूजी टैंक, ट्यूबेल, बाउण्ड्रीवॉल का कार्य प्रस्तावित है। श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वीकृत प्राकलन के अनुसार निर्माण कार्य मानक के अनुरूप सुनिश्चित कराते हुये निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करायें, निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई शिथिलता न बरती जाये, निर्माण कार्य की तकनीकि जॉच अवश्य करायी जाये। निरीक्षण के दौरान एस.आर.ई. रंजन कुमार चौरसिया, सहायक परियोजना प्रबन्धक डी.सी. लाल, सीनियर परामर्शदाता जिला चिकित्सालय डा. आर.के. शुक्ला, अनिल सक्सैना आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular