India Times 7

Homeमैनपुरीजिलाधिकारी ने राजकीय पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने राजकीय पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया

मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज राजकीय पुस्तकालय का औचक निरीक्षण कर विभिन्न प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि आप सब पुस्तकों को अपना मित्र बनाएं, एन.सी.ई.आर.टी., यूपी बोर्ड की किताबों को ज्यादा से ज्यादा पढ़े, शॉर्ट-नोट के बजाय प्रत्येक विषय का गहराई से अध्ययन करें, जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए सच्चे मन से लगन के साथ मेहनत करें, जीवन में आपको सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनपद के राजकीय पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं की पर्याप्त पुस्तकें उपलब्ध हैं, पुस्तकालय में सुविधाओं के साथ परीक्षाओं की तैयारी करने का बेहतर माहौल है, राजकीय पुस्तकालय में तैयारी करने वाले कई छात्रों ने विभिन्न परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर अपने करियर को संवारा है, आप सब भी जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करें। उन्होंने तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से कहा कि प्रतिदिन अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करें, निरंतर प्रश्न हल करने से आपकी बौद्धिक क्षमता विकसित होगी जो आपको सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध होगी। श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान राजकीय पुस्तकालय के मुख्य द्वार पर जल-भराव, परिसर की लाइट खराब होने पर अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल जल-निकासी के उचित प्रबंध करें, परिसर की लाइट आज ही ठीक कराई जाएं, राजकीय पुस्तकालय की सफाई के बेहतर प्रबंध किए जाएं, पुस्तकालय में आने वाले छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, सुनिश्चित किया जाए, सफाईकर्मी की ड्यूटी लगाकर प्रतिदिन परिसर, शौचालयों की सफाई करायी जाये। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश, पुस्तकालयाध्यक्ष संजय यादव, अनिल सक्सैना आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular