India Times 7

Homeअयोध्याजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई आहूत

अयोध्या। जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन की समीक्षा बैठक आहूत हुयी।उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में कुल 44 FPO शक्ति पोर्टल पर रजिस्टर है जिसमें से 27 FPO क्रिया शील है।जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि FPO कमर्शियल बनाया जाए,निजी न समझा जाए। FPO प्राइवेट फर्म होती हैं जो एक ही छत के नीचे किसानों को खेती से सम्बन्धित सुविधा उपलब्ध कराती है और बड़े पैमाने पर मार्केट में उतारती है जिससे किसानों के उत्पाद का अच्छा दाम मिलता है। उन्होंने कहा कि सभी चिव को अपने एक उत्पाद पर कार्य करना चाहिए, फिर चाहे वह सब्जी,फूल,फल उत्पादन पर हो या कोई अन्न उत्पादन हो।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि अगले बैठक में समस्त FPO समीक्षा में प्रतिभाग करे और अपना बिजनेस प्लान लेकर आए।समीक्षा के दौरान मिल्कीपुर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी मिल्कीपुर,शिवेंद्र फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी पूराबाजार,शेरवाघाट फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी मयाबाजार,हरिंगटनगंज फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड हरिंगटनगंज एवं आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular