मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना दन्नाहार में जन शिकायतें सुनने के दौरान कहा कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता के साथ सुना जाए, शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित लेखपाल, हल्का इंचार्ज, बीट कॉस्टेबल को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराया जाए, सुनिश्चित किया जाए कि थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का यथा संभव उसी दिन निस्तारण हो यदि तत्काल निस्तारण न हो सके तो प्रत्येक दशा में समस्या का निदान 01 सप्ताह में किया जाये। उन्होंने कहा कि पट्टों पर पट्टेदार ही काबिज रहें, सार्वजनिक स्थान यथा चकरोड, तालाब, चरागाह की भूमि पर अनाधिकृत कब्जे न रहें, एक बार पैमाइश, अनाधिकृत कब्जा हटाने के बाद पुनः कब्जा करने वालों को भू-माफिया में चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करायी जाये, धारा 24 राजस्व संहिता की कोई भी पैमाईश लम्बित न रहे, पैमाइश के दैरान यदि किसी के द्वारा विरोध किया जाए तो दोषी पक्ष को भारी मुचलके में पाबंद किया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस का वकार कायम रहे अपराधियों, दबंगो, गुण्डों में खाकी का खौफ दिखे, लेखपाल अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर सार्वजनिक भूमि की जानकारी रखें यदि कही कब्जा हो तो उसे हटवायें, कहीं कोई गडबडी दिखे या अनाधिकृत कब्जा करने वाला दबंगई दिखाये तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष के संज्ञान में लायें, सभी थानों के भूमि विवाद रजिस्टर अद्यावधिक रहे। उन्होने उपस्थित राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारियों, लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों से कहा कि थाना समाधान दिवस में जनता दर्शन, आई.जी.आर.एस. पोर्टल, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से से भूमि संबंधी जिन शिकायतों का निस्तारण अभी तक नहीं किया गया है, उन्हें थाना समाधान दिवस में संज्ञान लेकर पुलिस, राजस्व की टीम को मौके पर भेजकर निराकरण कराया जाए, सभी प्रभारी निरीक्षक सुनिश्चित करे कि भूमि विवाद, पैमाइश से संबंधित शिकायतों पर थाने से ही टीम भेजकर समस्या का निदान कराएं मौके पर दोनों पक्षों की मौजूदगी में पैमाइश करायी जाए, दोनों पक्षों से कृत कार्यवाही पर हस्ताक्षर कराए जाएं।थाना दन्नाहार में जन समस्याएं सुनने के दौरान कुचैला नि. मुन्ना अली ने गाटा संख्या- 715, 716 की लेखपाल, कानूनगो ने पैमाइश कराकर चिन्हित कर सीमेंट के पोल लगा दिये थे, विपक्षीगणों ने 07 मई को अभद्र व्यवहार कर सीमेंट के पोल तोड़ दिये और लाठी, डंडों से मारने दौड़े, शिकायतकर्ता ने अनाधिकृत रूप से सीमेंट के पोल तोड़ किये गये अतिक्रमण को हटवाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से की, जिस पर उन्होने उप जिलाधिकारी सदर, थानाध्यक्ष दन्नाहार को प्रकरण की जांच कर शिकायत सही पाये जाने पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये, सिरौलिया नि. अनुज कुमार ने गाटा संख्या-274क पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, सिरौलिया नि. आशाराम ने ग्राम पंचायत भवन के पीछे खड़े बबूल के पेड़ों के कारण उत्पन्न विवाद की स्थिति का निपटारा कराने, विधरई नि. राजवीर सिंह ने पैतृक भूमि पर गुण्डागर्दी के बल पर किये जा रहे निर्माण को रूकवाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की। इस दौरान तहसीलदार सदर विशाल सिंह, थानाध्यक्ष दन्नाहार के अलावा प्रभाकर गंगवार, अनुज कुमार, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर दन्नाहार में जन शिकायतें सुनी
RELATED ARTICLES