India Times 7

Homeअयोध्याजलभराव और कीचड़ भरे रास्ते से आने जाने को मजबूर स्कूली बच्चे

जलभराव और कीचड़ भरे रास्ते से आने जाने को मजबूर स्कूली बच्चे

अयोध्या ग्राम पंचायत खंडासा में ग्राम प्रधान व सचिव के उदासीनता के कारण विद्यालय में पढ़ने जाने वाले बच्चों को जलभराव और कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। उक्त रास्ते पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों में जल भराव के चलते स्कूली बच्चे गिरकर घायल हो रहें हैं। 10 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत निधि द्वारा खंडासा चौराहे से ब्लॉक रोड़ तक जाने के लिए खड़ंजे का निर्माण कराया गया था। कुछ सालों बाद ही रास्ता जर्जर होने लगा जल भराव के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए जिसकी शिकायत वर्ष 2024 अगस्त माह में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, खंड विकास अधिकारी अमानीगंज तथा मुख्यमंत्री शासन को पत्र के माध्यम से किया गया था। यही नहीं तहसील समाधान दिवस में भी इसकी शिकायत की गई थी। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में आगामी बैठक के बाद कार्ययोजना शामिलकर पानी सूखने के बाद मरम्मत कराने का आश्वाशन दिया गया था। परन्तु 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी जर्जर खड़ंजे का मरम्मत नहीं कराया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular