ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या जिले के ग्राम सभा सरायभनौली के युवा दिलों की धड़कन मौजूदा प्रधान विजय गौड़ ने दीपावली के पूर्व संध्या पर अपनी ही ग्राम पंचायत के बीच से जरूरत मंद व गरीब तबके के मनरेगा मजदूर के बीच जाकर बांटी खुशियां,गमछा भेंट करके,दीवाली की मिठाई गिफ्ट की , प्रधान ने सभी ग्राम वासियों को दीपावली व भैय्या दूज की अग्रिम शुभकामनाएं दिया,उक्त मौके उनके सहयोगी रोजगार सेवक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।*ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या*