अयोध्या।राजा भैया की पार्टी भी जुटी 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के वरिष्ठ नेता अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी पहुंचे अयोध्या, सर्किट हाउस में की मंडलीय समीक्षा बैठक, फिलहाल किसी भी पार्टी से गठबंधन से किया इनकार, कहा हम खुद लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे, सरकार नहीं बनती है तो उस समय देखा जाएगा किसके साथ खड़ा होना है, राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर बोले अक्षय प्रताप सिंह, कहा इसकी समीक्षा होनी चाहिए, पहले भी वोट करते रहे हैं, क्या जब राहुल गांधी की सरकार थी तो क्या वोट नहीं कटते थे, सूप बोले तो बोले चलनी भी बोले जिसके 72 छेद, वोट कटने के आरोप पर अक्षय प्रताप सिंह ने दिया सुझाव, कहा सभी चुनाव की वोटर लिस्ट एक होनी चाहिए, अभी ग्राम प्रधान की वोटर लिस्ट अलग है विधानसभा की अलग है लोकसभा की अलग है, सभी चुनाव की वोटर लिस्ट एक होनी चाहिए तब गड़बड़ नहीं होगी, दिल्ली के मस्जिद में डिंपल यादव के अपमान पर बोले अक्षय प्रताप सिंह, कहा जब हम शादी करते हैं तो कसम खाते हैं की पत्नी की रक्षा करेंगे लेकिन वोट के लिए चुप रहना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, जब उनकी पत्नी का अपमान हुआ तो उनको बोलना चाहिए था, जब पति ही नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा, अखिलेश यादव इसलिए नहीं बोले कि वे एक जाति एक धर्म की राजनीति कर रहे हैं।