अयोध्या।बाबा बाजार थाना क्षेत्र में हुई बुजुर्ग जगजीवन पाल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 60 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा,खेत की बटाई को लेकर भतीजे ने ही की थी हत्या। खेत की बटाई को लेकर चल रहा था विवाद। जिसके बेटे की इंगेजमेंट के कार्यक्रम में आया था मृतक। उसी ने कर दी हत्या। आरोपी गिरफ्तार।थाना बाबा बाजार के कलापुर रेक्ष गांव का मामला। देहरादून से गांव आया था परिवार।