मिल्कीपुर बार एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी से मिलकर सौंपा ज्ञापन, आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए बुलडोजर कार्रवाई की करी मांग
अमानीगंज -अयोध्या इनायत नगर थाना क्षेत्र के इनायत नगर गदुरही संपर्क मार्ग दो दिन पूर्व ई रिक्शा से अपने घर जा रही महिला तथा उसके भाई और मां के साथ की गई मारपीट छिनैती और छेड़छाड़ की घटना में प्रशासन पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस घटना को लेकर अब तक हुई कार्रवाई पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष रमेश कुमार पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उप जिला अधिकारी* *मिल्कीपुर को जिला अधिकारी अयोध्या को संबोधित विज्ञापन दिया है और आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए जंगल झाड़ी में बने उनके मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कराने की मांग की है अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रकरण में शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वह आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे। वहीं उप* *जिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए उन्होंने राजस्व टीम बना दी है। और शीघ्र घटना के आरोपियों के मकान और संबंधित जमीन की नाप करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना में पीड़िता के पिता मिल्कीपुर तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बताए गए हैं।जिसके बाद अधिवक्ताओं का उग्र रूप देखने को मिला।**आपको बताते चलें कि 10 अगस्त को शाम लगभग 3:30 बजे महिला अपनी मां और भाई के साथ ई रिक्शा से इनायत नगर बाजार में दवा लेने गई थी पीड़िता ने बताया कि मेरा* *ऑपरेशन हुआ है और चलने में असमर्थ बताई है। और कहा कि रीड की हड्डियों का ऑपरेशन कराया गया है। पीड़िता के पिता ने बताया हमारी बिटिया* *रक्षाबंधन पर इनायतनगर थाना क्षेत्र में अपने माइके आई हुई थी जिसके बाद वह अपने घर जा रही थी रास्ते में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर राजेश सिंह और उनके भाइयों ने थार गाड़ी से उसे ओवरटेक किया और रास्ते में रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी जिसके बाद उन्होंने अपने दूसरे भाइयों को फोन किया और वह लोग भी फॉर्च्यूनर गाड़ी से घटना स्थल पर पहुंच गए। सैकड़ो की संख्या में राहगीरों को इकट्ठा होने के बाद वहां से यह लोग फरार हो गए बताया गया है कि इस बीच उन्होंने महिला से छेड़छाड़ की और उसके साथ बदतमीजी करने का प्रयास भी किया। उसके भाई को डंडों से पीटा गया तथा गले की चेन छीन ली गई घटना के दूसरे दिन इनायत नगर पुलिस ने जब मामला सोशल मीडिया में* *वायरल हुआ तब जाकर मामले में मुकदमा पंजीकृत किया। घटना में प्रयुक्त दोनों गाड़ियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा घटना में आरोपी बनाए गए चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। वही पीड़ित महिला को मजिस्ट्रेट के बयान के लिए न्यायालय में आज पेश किया गया है जबकि टोटल उसके भाई का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रेयंश त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति* *को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटना करने वालों को या तो सर्किल छोड़ना होगा या फिर कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें वहीं दूसरी ओर घटना में आरोपी बनाए गए राजेश सिंह के गांव के रहने वाले लोगों ने बताया कि यह दबंग छवि का व्यक्ति है पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने चार बार तहरीर बदलवाई और घटना से गाड़ी और लूट की घटना को निकलवाने का काम किया गया है और घर पर किसी प्रकार की सुरक्षा भी नहीं दी गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है पुलिस* *आरोपियों की कुंडली में लग गई है वहीं दूसरी ओर आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की संभावना बनी हुई है।*