India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशछात्रों को दिया गया साइबर सुरक्षा का ज्ञान,एसएसपी के निर्देश पर चला...

छात्रों को दिया गया साइबर सुरक्षा का ज्ञान,एसएसपी के निर्देश पर चला जागरूकता अभियान

स्टेट ब्यूरो चीफ: भूदेव प्रेमी

बदायूं । जनपद में बढ़ते साइबर अपराधों पर रोक लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर थाना साइबर क्राइम और साइबर सेल की टीम ने सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) बदायूं में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार वर्धन (थाना साइबर क्राइम) और प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार (साइबर सेल) ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने के तरीके बताए। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसी नई ठगी के तरीकों से सतर्क रहने की सलाह दी। टीम ने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से कभी भी अपना बैंक खाता नंबर, पिन, ओटीपी या सीवीवी साझा न करें। अगर किसी के खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकल जाए तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करें।इस दौरान टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार, मुंशी निपेन्द्र यादव और आरक्षी राज चौधरी भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular