मैनपुरी। आगामी उपचुनाव को लेकर मैनपुरी में आज कुंवर आर०सी० महिला डिग्री कॉलेज में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाली छात्राओं को वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए छात्राओं को फॉर्म सिक्स दिए गए एवं उन्हें जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया गया l इसके लिए हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्राओं को वोटर आई डी कार्ड बनवाने के लिए जानकारी दी गईl जिन छात्राओं ने फॉर्म भर दिया वह फॉर्म जमा किए गए ,जो कि महाविद्यालय के माध्यम से उनके वोटर आईडी बनने के लिए आगे भेज दिए जाएंगे l महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली यादव ने छात्राओं को बताया कि जिन छात्राओं वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं एवं उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है और वह 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रही है वह वोटर आईडी कार्ड के लिए फॉर्म सिक्स भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कर सकती हैं l महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं को बताया की वोटर आईडी कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है ,वोटर आईडी कार्ड बनने के बाद एवं मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के बाद ही उन्हें वोट डालने का अधिकार मिलेगा स्वीप प्रभारी संजना श्रीवास्तव ने छात्राओं को फॉर्म 6 भरने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी l उन्होंने बताया कि फॉर्म 6 भरने के लिए आपका पहचान पत्र जो आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि में कोई भी हो सकता है , आपकी हाई स्कूल की मार्कशीट एवं परिवार में किसी भी सदस्य का वोटर आईडी कार्ड यह 3 पेपर लगेंगे एवं फार्म में आपकी फोटो लगेगी संजना श्रीवास्तव ने छात्राओं को बताया कि वह अपने घर के आसपास भी जिनके वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं उन्हें भी जागरूक करें और उनकी वोटर आईडी कार्ड बनवाने में मदद करें।
छात्राओं को आगामी उपचुनाव को लेकर वोटर आई डी कार्ड बनवाने के लिए किया जागरूक
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार