India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशचौथे सोमवार व कांवड़ यात्रा सफलतापूर्वक रहेगी सभी पुलिस बल रहेगा अलर्ट

चौथे सोमवार व कांवड़ यात्रा सफलतापूर्वक रहेगी सभी पुलिस बल रहेगा अलर्ट

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली तहसील आंवला क्षेत्र में थाना भमोरा कांवड़ यात्रा को लेकर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा से सावन माह के पावन अवसर पर की शिष्टाचार भेंट उन्होंने बताया कि सावन माह का तीसरा सोमवार कुशलता पूर्वक बीत गया। व आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि सावन माह का अंतिम सोमवार भी सही सलामत बीतेगा इसके लिए मैं और थाने का समस्त पुलिस बल प्रयत्नशील रहेंगे आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध परिस्थिति पर प्रशासन को अभी से अलर्ट किया जा रहा है। हम ईश्वर से यह कामना करते हुए की सावन माह का आने वाला अंतिम सोमवार भी प्रेम पूर्वक सहजता से बीतेगा कावड़ यात्रा के हर जुलूस पर रखी जाएगी पैनी नजर साथ में खुरापाती तत्वों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस बीच कोई भी खुरापाती पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उसे जेल भेजने का काम हमारी पुलिस करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular