अयोध्या विकासखंड सोहावल रौनाही थाना क्षेत्र के लहरापुर गांव के जोलहा बगिया में मिला 55 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का चरी के खेत में शव,शरीर पर चोट के निशान,ग्रामीणों के मुताबिक लगभग दो दिन पुराना लग रहा शव,शनिवार से राम नरेश पांडे निवासी लहरापुर 70 वर्षीय खेत की सिंचाई करने गया था बुजुर्ग का अभी तक नहीं लगा पता जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रौनाही थाने में हुई है दर्ज,परिवार वालों के साथ ग्रामीण कर रहे थे खेत,बाग और झाड़ियों में तलाश,खोज बीन करते समय दिखा अज्ञात अधेड़ का चरी के खेत में शव। क्षेत्र में दहशत का माहौल।