India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशघरेलू कलह से परेशान महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

घरेलू कलह से परेशान महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

संवाददाता,ब्रजेश पाल सिंह

बरेली। कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर सिविल लाइंस स्थित जीजीआईसी रोड पर मंगलवार को एक महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। समय रहते परिजनों ने अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। फिलहाल महिला की हालत स्थिर है।जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय प्रीति मौर्य का मंगलवार सुबह पति ह्रदेश मौर्य से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि ह्रदेश शराब के नशे में आए दिन पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था। वह कोई काम नहीं करता और शराब के लिए पैसे मांगता रहता था। वहीं, प्रीति प्राइवेट नौकरी कर परिवार का खर्च चला रही थी। लंबे समय से चल रहे इस तनाव ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया था।सुबह हुए झगड़े के बाद प्रीति ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। इस दौरान उनके बड़े बेटे आर्यन मौर्य ने मां को बेहोश देखा। उसने तत्काल अपनी बुआ को सूचना दी। दोनों ने मिलकर प्रीति को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरो ने तुरंत इलाज शुरू किया। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पिछले कई दिनों से तनाव बढ़ता जा रहा था, जिसकी वजह ह्रदेश की शराबखोरी और बेरोजगारी थी। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि प्रीति ने काफी समय तक हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन लगातार बढ़ते तनाव ने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।यह घटना एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि घरेलू हिंसा और मानसिक तनाव जैसे मुद्दों को नज़रअंदाज़ करने के बजाय समय रहते समाधान खोजा जाए, ताकि ऐसी नौबत से बचा जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular