शिकायत के बाद की गई खानापूर्ति

मिल्कीपुर अयोध्या*अयोध्या जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र के बिसाही गाँव में ग्राम समाज की जमीन पर लगे दो हरे आम के पेड़ों को ठेकेदारों ने मिलकर काट दिया था जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई है शिकायत के बाद वन विभाग के अधिकारी ने कार्यवाही की बजाय खानापूर्ति के नाम पर सिर्फ ठेकेदार के नाम मुकदमा दर्ज किया है बाकी अन्य आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हो रही है।खंडासा थाना क्षेत्र के बिसाही गाँव निवासी रमेश कुमार पांडेय पुत्र धर्मपाल पांडेय ने उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि अलोक मिश्रा पूरे दवन ( कुरावन) थाना खंडासा, विन्ध्या प्रसाद पुत्र रामनाथ निवासी बिसाही थाना खंडासा व दो अज्ञात लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर लगे दो आम के पेड़ों को काट डाला है, उक्त दोनों पेड़ शिकायत कर्ता रमेश पांडेय के पूर्वजों द्वारा रोपित किए गए थे। सोचने का विषय यह है कि जब शिकायत पत्र में प्रथम स्थान पर नामांकित आरोपी आलोक मिश्रा है तो सिर्फ ठेकेदार पर कार्यवाही क्यों हुई और अन्य लोगों पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई है। मामले के संबंध में जब वन क्षेत्राधिकार से बात की गई तो उन्होंने कहा दो लोगों पर FIR दर्ज की गई है विवेचना चल रही है विवेचना के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसका भी नाम अंकित किया जाएगा। फिलहाल पीड़ित के पास वीडियो में आलोक मिश्रा मौजूद है, फिर भी उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाही में लापरवाही के संकेत मिल रहे हैं। कार्यवाही होती है या फिर मामले में लीपापोती की जाएगी।