बरेली रिपोर्ट बृजेश कुमार- मझगवां ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत अनंतपुर गौशाला में अनियमिताओं के चलते प्रधान,सचिव शशि शेखर व मझगवां पशु चिकित्साअधिकारी के ऊपर गौशाला में पशुओं की संख्या गलत दर्शाते हुए उसके भरण पोषण के लिए सरकारी पैसे का गवन व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिक दर्ज की गई जिसके विरोध में दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत अधिकारी संघ व ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा एक बैठक विकास भवन में आयोजित की गई जिसमें सभी ने सचिव पर हुई कार्रवाई का विरोध किया जिसके चलते अपनी पांच सूत्रीय मांग जिला अधिकारी बरेली को सौंपी। जिसमें सचिव पर दर्ज एफ आई आर बिना शर्त वापस करी जाए।गौशाला का संचालक पशु विभाग व अन्य संस्थाओं द्वारा कराया जाए।मृत गोवंश को दफनाने के लिए अलग मद बनाया जाए जिससे उसकी दफनाने की समुचित व्यवस्था करी जा सके। विभिन्न योजनाओं के संचालन के कारण होने वाले उत्पीड़न को बंद किया जाए रुका हुआ वेतन जारी किया जाए। आईजीआरएस पर आई पशुओं से संबंधित शिकायतों को पशु विभाग द्वारा निस्तारित कराया जाए। जिले के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी मांगों को 15-1-2025 तक पूरा नहीं किया जाता तो सभी सचिव विभागीय ग्रुपों को छोड़कर एक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर बैठ जाएंगे। बैठक में जिले के सभी ब्लॉकों के सचिव उपस्थित रहे।