अयोध्या
खंडासा थाना क्षेत्र में स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीग्रामीण बैंक में आग लगने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अभिलेख व फर्नीचर जलकर राख।ण बैंक गद्दौपुर में सोमवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। हालांकि बैंक के कर्मचारियों ने शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया है। जिससे बैंक का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, अभिलेख व फर्नीचर जलकर राख हो गया।
प्रातः 8:10 पर गद्दौपुर बाजार के लोगों ने बैंक के भीतर से धुआं निकलता हुआ देखा, देखते ही देखते बैंक के अंदर से धुएं का गुबार निकलने लगा, लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय स्वीपर को दी गई। स्वीपर ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और बैंक कर्मियों को दी। स्वीपर ने जब बैंक का मुख्य द्वार खोला तो देखा कि बैंक में सिर्फ धुंआ ही धुआं दिखाई दे रहा है। फर्नीचर और बिजली की वायरिंग धू-धू कर जल रही है। रास्ते में पेड़ गिरे होने के कारण फायर ब्रिगेड की मशीन भी एक घंटे देरी से पहुंची। बाजार वासियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बैंक के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंप्यूटर, प्रिंटर, कूलर तथा अभिलेख और फर्नीचर जलकर पूरी तरह राख हो गया। नौ बजे के आसपास चौकी इंचार्ज श्याम सिंह व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और विद्युत व सोलर पैनल की सप्लाई बंद कराकर अंदर प्रवेश किया। और आग को पूरी तरह से बुझाया गया। सूचना के बाद मौके पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। आग की सूचना के बाद बैंक शाखा के ग्राहक भी मौके पर पहुंचे और बैंक में जमाधान को लेकर बैंक कर्मियों से जानकारी ली। शाखा प्रबंधक अंकित गुप्ता ने बताया कि सर्वेयर आएंगे तो बैंक में हुई क्षति का सही अंदाजा लग सकेगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश बलोढ़ ने बताया कि बैंक का लाकर व नकदी सुरक्षित है। शाखा को पुन: संचालित होने में लगभग पखवाड़े भर का समय लगेगा, तब तक के लिए स्थानीय शाखाओं से ग्राहकों के लेनदेन का कार्य किया जाएगा। बैंक का डाटा मुख्य ब्रांच से रिकवर किया जाएगा।