अयोध्या।चौकी इंचार्ज नवीन मंडी की तत्परता से बड़ी घटना टली।गोरखपुर से इंदौर जा रही प्राइवेट बस की टायर में लगी आग।पुलिस की सतर्कता से बची बस में सवार यात्रियों की जान। बस पर सवार थे 30 यात्री,बड़ा हादसा टला।नवीन मंडी चौकी इंचार्ज जय किशोर अवस्थी और उनके सहयोगी ने दिखाई तेजी। तत्काल बस को रोक कर फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाई आग।कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला।