India Times 7

Homeबढ़ी खबरगले में साड़ी का फंदा लगाकर की युवती ने आत्महत्या

गले में साड़ी का फंदा लगाकर की युवती ने आत्महत्या

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली थाना भमोरा क्षेत्र में ग्राम कटका भरत मनोज कुमार पुत्र केवल राम उम्र लगभग 27 वर्षीय चांदनी वाले महाराज के पास शीशम के पेड़ से गले में साड़ी का फंदा लगाकर की आत्महत्या जानकारी लेने पर परिजनों ने बताया कि मृतक मनोज कुमार शाम 6:00 बजे किसी कारण को लेकर घर से खेत की तरफ चला गया था। खेत पर पहुंचकर मटरू लाल पुत्र प्रेमराज के खेत में लगे शीशम के पेड़ की टहनी से अपने गले में साड़ी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली परिजनो ने फोन द्वारा 112 नंबर पुलिस को सूचना दी काफी खोजबीन के बाद शव को ढूंढ लिया गया। और मृतक मनोज कुमार पुत्र केवल राम ने बताया कि उनके दो बेटों में बड़ा बेटा था। मनोज पत्नी ममता का रो-रोकर हुआ बुरा हाल मृतक मनोज कुमार अपने पीछे दो वर्षीय अनुभव को छोड़ गया ।परिजनों ने बताया कि कुछ दिन बाद बेटे अनुभव का होना था जन्मदिन घटनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस परिवार की आर्थिक तंगी को लेकर परिवार वालों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल। चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने सबको कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेजा जांच में जुटी बल्लिया चौकी पुलिस घटनास्थल पर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह ,कांस्टेबल दीपक चौधरी, कांस्टेबल अनिल व अन्य फोर्स बड़ी संख्या में मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular