संवाददाता ब्रजेश पाल सिंह
बरेली: गर्मी में बढ़ी यात्रियों की सहूलियत, दिल्ली-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन का होगा संचालनबरेली, रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 04026 दिल्ली-रक्सौल समर स्पेशल का 8 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को और 04025 रक्सौल-दिल्ली समर स्पेशल का 9 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को 10 फेरों के लिए संचालन किया जाएगा।ट्रेन दिल्ली से 23.05 बजे चलकर बरेली से 04.02 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में रक्सौल से 22.00 बजे चलकर बरेली 12.32 बजे पहुंचेगी।ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक समेत 21 कोच लगाएं जाएंगे