रिपोर्ट बृजेश पाल सिंह
बरेली जनपद में दबंगों का कहर देखने को मिला है, जहां एक खाद विक्रेता की दुकान में घुसकर दबंगों के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। जोगी नवादा निवासी श्रीपालसिंह पुत्र नरसिंह की बीसलपुर रोड इंडियन पेट्रोल पंप के पास खाद की दुकान है, जो थाना बिथरी चैनपुर के अंतर्गत आती है।बीते शुक्रवार को श्रीपालसिंह की दुकान पर जब वह नहीं थे, तब सुरजीत यादव,संदीप यादव, कुलदीप यादव पुत्र शेरसिंह यादव निवासी हरुनगला समेत कई लोग उनकी दुकान में घुस आये और दुकान में मौजूद उनके भाई बृजपाल सिंह एवं भतीजे अखिलेश के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान श्रीपालसिंह के भाई बृजपाल सिंह एवं भतीजे अखिलेश घायल हो गए और उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं।यह पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, जिसमें बदमाशों को दुकान के अंदर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर जाते हुए और मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। घटना की शिकायत बिथरी चैनपुर थाने में की गयी है, जिसमें सुरजीत यादव, संदीप यादव, कुलदीप यादव के खिलाफ नामजद और आठ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।शिकायतपत्र में दी गयी जानकारी के अनुसार, बृजपाल सिंह ने अपने उधार की 24000 रुपए की मांग की थी, लेकिन सुरजीत यादव ने उधार की रकम देने से मना कर दिया और धमकाया कि मैं तुम्हारी उधार की रकम भी नहीं दूंगा और तुमसे सामान भी लूंगा। इसके बाद सुरजीत यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी की दुकान पर हमला कर दिया।इस हमले में प्रार्थी और उनके भाई बृजपाल सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। प्रार्थी ने बताया कि सुरजीत यादव, संदीप यादव, कुलदीप यादव और उनके साथी आठ-दस लोगों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला किया।इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस घटना से यह साफ होता है कि दबंगों के हौसले बुलंद हैं और वे कानून को अपने हाथ में लेने से नहीं हिचकिचाते हैं। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।